वेबसाइट क्या है ? | What is Website in Hindi

Hindiblogger
5 min readMar 21, 2021

क्या आप जानते हैं कि वेबसाइट क्या है? (What is website in Hindi) ऐसे बहुत सारे सवाल हर किसी के मन में आते रहते हैं| आज इस लेख में Website से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की गयी है जिससे की आपके सभी सवालों के जवाब आसान शब्दों में दिए जा सकें|

जब भी हमें किसी विषय से संबंधित जानकारी चाहिए होती है तो हम उसे इन्टरनेट पर ढूंढते हैं और हमें आसानी से जवाब मिल जाता है| यह जानकारी किसी भी तरह का हो सकता है जैसे — ऑनलाइन Shopping करना, जानकारी सर्च करना, ऑनलाइन गेम खेलना| इन सभी कार्यों के लिए इन्टरनेट बहुत ही जरुरी है|

वर्ल्ड वाइड वेब” की मदद से इन्टरनेट पर उपलब्ध सभी जानकारी वेबसाइट के जरिये दिखाया जाता है जिसे हम Webpage कहते हैं| ऐसे में यह जानना बेहद जरुरी है कि Website kya hota hai.|

वेबसाइट क्या होता है (What is Website in Hindi)

“इन्टरनेट पर उपलब्ध बहुत सारे Webpages का कलेक्शन ही वेबसाइट कहलाता है|” आसान शब्दों में कहें तो Website कई सारे Webpages को संग्रहित करके रखने का एक जरिया है| किसी भी एक वेबसाइट के बहुत सारे वेब पेज होते हैं तथा सभी वेब पेजेज में अलग — अलग जानकारियां संग्रहित रहती हैं|

जब भी हमें किसी जानकारी को प्राप्त करना होता है तो हम उसे Web Browser (जैसे — गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स, ओपेरामिनी) की मदद से खोजते हैं| उदाहरण के लिए –

मान लीजिये आपने हमारी वेबसाइट www.hindiblogger.in को Open किया तो आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जायेंगे जिस पर आपको बहुत सारे पोस्ट देखने को मिलेंगे| वह सभी पोस्ट कुछ और नहीं बल्कि अलग — अलग वेब पेज के लिंक होते हैं तथा हर पेज में अलग — अलग जानकारी होती है| यदि आप इस पोस्ट (What is website in Hindi) को पढ़ रहे हैं तो यह का एक वेब पेज ही है|

ठीक उसी प्रकार इन्टरनेट पर बहुत सारे वेब पेजेज में अलग — अलग प्रकार की जानकारियाँ उपलब्ध रहती हैं तथा इन सभी Webpages का संग्रहण ही वेबसाइट कहलाता है|

वैसे तो गूगल पर बहुत से लोग सर्च करते रहते हैं — Website Meaning in Hindi. लेकिन हम आपको बता दें कि इसका कोई हिंदी नाम नहीं है| इसे हिंदी में भी वेबसाइट ही कहा जाता है|

वेबसाइट के उदाहरण (Website’s Examples)

डोमेन नाम ही किसी वेबसाइट की पहचान होती है| आपने देखा होगा की हर एक वेबसाइट/ब्लॉग के अंत में एक नाम जुड़ा होता है जैसे — .com, .in, .net, .org, यह सभी टॉप लेवल डोमेन को दर्शाते हैं चलिए उदाहरण से समझते हैं-

.com — कमर्शियल बिज़नस के लिए प्रयोग किये जाते हैं| जैसे –

  • Google.com
  • Youtube.com
  • Facebook.com
  • Twitter.com

.in — भारत के लिए प्रयोग किये जाते हैं| जैसे –

  • Deepawali.co.in
  • Hindisahayta.in
  • Hindiblogger.in
  • www.digit.in

.gov — गवर्नमेंट एजेंसीज के लिए प्रयोग किये जाते हैं| जैसे –

  • www.india.gov.in
  • Mygov.in
  • www.nic.in
  • www.pmindia.gov.in

.edu — एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के लिए प्रयोग किये जाते हैं| जैसे –

  • www.amity.edu
  • www.ashoka.edu.in
  • pes.edu
  • www.ststephens.edu

.org — आर्गेनाइजेशन के लिए प्रयोग किये जाते हैं| जैसे –

  • en.wikipedia.org
  • www.incredibleindia.org
  • popularfrontindia.org
  • www.aicte-india.org

.net — नेटवर्क आर्गेनाइजेशन के लिए प्रयोग किये जाते हैं| जैसे –

  • themeforest.net
  • Hindime.net
  • slideshare.net
  • cpanel.net

वेबसाइट के प्रकार (Types of Websites)

किसी भी वेबसाइट का काम जानकारी एवं सुविधा प्रदान करना है| यह किसी भी विषय के जानकारी के लिए हो सकती हैं तथा हमारे मनोरंजन के लिए भी हो सकती हैं| इसलिए इनकी कई सारी श्रेणियां हैं|

वेबसाइट मुख्य रूप से दो प्रकार की होती हैं-

1. स्टैटिक वेबसाइट (Static Website)

2. डायनामिक वेबसाइट (Dynamic Website)

स्टैटिक वेबसाइट (Static Website)

स्टैटिक वेबसाइट का उपयोग जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाता है| यह एक बहुत ही बेसिक प्रकार की वेबसाइट होती है जिसे आसानी से बनाया जा सकता है| इन वेबसाइट में कोई अन्य फाइल को नहीं जोड़ा जा सकता या यूं कहें की यह वेबसाइट परमानेंट होती है|

यदि किसी अन्य फाइल को जोड़ना या एडिट करना हो तो उसके लिए विशेष कंप्यूटर कोड का उपयोग किया जाता है जिसे HTML कहते हैं| इसे केवल एक वेब डिज़ाइनर ही एडिट कर सकता है जिसने उस वेबसाइट को बनाया है| यह एक प्रिंटेड पेज की तरह दीखते हैं|

इस प्रकार के वेबसाइट का उपयोग ज्यादातर कंपनी या किसी ब्रांड के बारे में जानकारी देने के लिए किया जाता है| जैसे — Tinypng.com, jpg2png.com, ilovepdf.com etc.

डायनामिक वेबसाइट (Dynamic Website)

डायनामिक वेबसाइट एक ऐसा वेब पेज कलेक्शन होता है जिसके कंटेंट अपने आप बदलते रहते हैं| आसान शब्दों में कहें तो यह एक ऐसा वेबसाइट होता है जो यूजर के अनुसार खुद को कस्टमाइज करती है|

यह वेबसाइट एक डाटाबेस (CMS) से अपने कंटेंट को एक्सेस करती है| जब आप डाटाबेस कंटेंट में किसी भी प्रकार का बदलाव करते हैं तो वेबसाइट के कंटेंट अपने आप ही बदल जाते हैं| इस प्रकार की वेबसाइट को बनाना थोडा कठिन होता है जिसे बनाने के लिए विशेष प्रकार की वेब नॉलेज की आवश्यकता होती है|

उदाहरण के लिए — यदि आपने ऑनलाइन सामान ख़रीदा है तो Amazon.com को जानते होंगे| यह डायनामिक वेबसाइट का बेहतरीन उदाहरण है, इसके अलावा बहुत से वेबसाइट हैं जैसे — Flipkart.com, Snapdeal.com, Myntra.com, Ajio.com etc.

निष्कर्ष

आज के डिजिटल युग में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो इन्टरनेट का उपयोग न किया हो| इन्टरनेट पर सही जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला साधन, वेबसाइट ही है| ऐसे में आपके मन में सवाल उठना स्वाभाविक है कि वेबसाइट क्या है? (What is website in Hindi)

FAQ

1. वेबसाइट के प्रथम पेज को क्या कहते हैं?

किसी भी वेबसाइट के प्रथम पेज को होमपेज(Homepage) कहा जाता है|यह एक प्रकार का वेब पेज ही होता है जो वेबसाइट की शुरुआत को दर्शाता है|

2. वेबसाइट की आवश्यकता क्यों होती हैं?

जिस प्रकार वास्तविक दुनिया में रहने के लिए हमें जमीन की जरुरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार इन्टरनेट पर किसी जानकारी को रखने के लिए वेबसाइट की जरुरत पड़ती है|

3. एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाना क्या कहलाता है?

किसी वेब पेज /वेबसाइट से दुसरे वेबसाइट पर जाना नेविगेशन कहलाता है| यदि हम एक वेबसाइट से दुसरे वेबसाइट पर किसी लिंक के द्वारा जा रहे हैं तो उस लिंक को बैकलिंक कहते हैं|

आशा करता हूँ की अब आप जान गये होंगे कि Website kya hai (वेबसाइट क्या होता है) उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी से कुछ सिखने को मिला होगा| आप सभी पाठकों से बिनम्र निवेदन है की इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ Share करें ताकि इससे सभी को लाभ मिले|

--

--

Hindiblogger

HindiBlogger helps you to learn Blogging, SEO, Internet, and Technology related skills in Hindi. For any help, contact us.