ब्लॉगर में Custom Domain कैसे Add करें (GoDaddy & Hostinger)

Hindiblogger
7 min readMar 7, 2021

यदि आप भी Blogger पर फ्री ब्लॉग का प्रयोग करते हैं तब आपके लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है कि Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare ? एक फ्री ब्लॉग को Professional बनाने के लिए Custom Domain Name एक महत्वपूर्ण Factor होता है|

Blogger.Com पर फ्री ब्लॉग एक Sub-Domain Name के साथ आता है (जैसे-Hindiblogger.Blogspot.Com) ऐसे में आप अपने अनुसार ब्लॉग का नाम निर्धारित नहीं कर सकते| इसलिए एक कस्टम डोमेन नाम की जरुरत पड़ती है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग का नाम अपने अनुसार रख सकते हैं|

गूगल पर बहुत से ऐसे वेबसाइट हैं जो आपको Custom Domain Name प्रदान करती हैं जैसे- Godaddy.Com, Bluehost.Com, Hostinger.Com, Namecheap.Com | एक Third-Party कस्टम डोमेन Name आपके ब्लॉग की पहचान होती है तथा Search Engine Optimization(SEO) के अनुसार आपके ब्लॉग की Authority को बढ़ाने में मदद करती है|

ब्लॉगर में Custom Domain क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?

चूँकि ब्लॉगर या Blogspot गूगल का ही Platform है जहाँ आप एक फ्री ब्लॉग बना सकते हैं| लेकिन इसमें कुछ Limitations भी होते हैं जैसे- Google आपको एक Sub-Domain प्रदान करता है|

एक फ्री ब्लॉग में Sub-Domain बिलकुल प्रोफेशनल नहीं लगते क्योंकि इसके Link Address को देखकर पता चल जाता है कि यह Free Blog है| इसलिए ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए एक कस्टम डोमेन की जरुरत पड़ती है| एक Custom Domain की मदद से आप अपने फ्री ब्लॉग वेबसाइट को प्रोफेशनल Address दे सकते हैं|

जैसे मान लीजिये मैंने एक फ्री ब्लॉग बनाया जिसका Address- Hindiblogger.Blogspot.Com है| चूँकि यह देखने में प्रोफेशनल नहीं है तथा इसका Length भी ज्यादा है जिससे रीडर को Address याद रखने में कठिनाई होगी| इसलिए मैंने एक कस्टम डोमेन ख़रीदा जिसका Address — Hindiblogger.Com हैं| अब रीडर Address को गूगल पर आसानी से सर्च कर सकता है|

Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare?

अगर आप ने एक Custom Domain Name खरीद लिया है तो इस आर्टिकल में बताये गये Steps को फॉलो करके ब्लॉगर में कस्टम डोमेन को Add कर सकते हैं| आज हम आपको दो ऐसे वेबसाइट की मदद से Custom Domain Add करना बताएँगे जो गूगल पर बहुत ही पोपुलर हैं|

मैं अपना ज्यादातर Domains को GoDaddy तथा Hostinger से ही खरीदता हूँ| मेरे द्वारा ख़रीदे गये डोमेन को Blogger में कैसे Add करता हूँ, देखिये|

Step-1: Add Custom Domain

1. Blogger.Com पर जाएँ और अपने Gmail Account से Login करें

2. अपने ब्लॉग की Setting पर जाएँ

3. Publishing Section में “Custom Domain” पर क्लिक करें

4. अपने द्वारा खरीदे गये “Custom Domain” का URL Type करें (जैसे- Www.Hindiblogger.In), उसके बाद Save बटन पर क्लिक करें|

5. Save बटन पर क्लिक करने के बाद एक Error Message आएगा| जैसे — “We Have Not Able To Verify Your Authority To This Domain. On Your Domain Registrar’s Website, Locate Your Domain Name System (DNS) Settings And Enter The Following Two CNAMEs: (Name: Www, Destination: Ghs.Google.Com) And (Name: Bdg4wc2ycnhh, Destination: Gv-On3pz3yiusdiq2.Dv.Googlehosted.Com). See Https://Support.Google.Com/Blogger/Answer/1233387 For Detailed Instructions.” इसका यह मतलब है कि आपका डोमेन Verify नहीं है| Custom Domain के DNS(Domain Name System) को Verify करने के लिए Blogger के साथ Connect करना पड़ता है|

यदि आप को DNS Setup की पूरी प्रक्रिया को समझना है तो नीचे दिए गये Steps को फॉलो करें|

Step-2: Verify DNS

हम आपको दो ऐसी पोपुलर वेबसाइट पर DNS Setup की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएँगे जिनसे ज्यादातर लोग डोमेन को खरीदते हैं|(जैसे — Godaddy.Com, Hostinger.Com)

Blogger Me Godaddy Domain Kaise Add Kare

यदि आप ने अपना डोमेन Godaddy से ख़रीदा है तो DNS Verification के लिए इस स्टेप को फॉलो करें|

1. Godaddy.Com पर जाएँ और अपने Account पर Login करें

2. Login करने के बाद Profile पर क्लिक करें तथा “My Products” को Select करें

3. Next Page में Domain लिस्ट Open होगा| अपने डोमेन के आगे दिए गये Three-Dot पर क्लिक करें और उसके बाद Manage DNS को Select करें

4. DNS Management पेज पर नीचे दिए गये ADD के Option पर क्लिक करें|

5. अब आपको Error Message में दिए गये दोनों CNAME को Add करना है| First CNAME के लिए-

Type- CNAME सेलेक्ट करें

Host- Www लिखें

Points To- Ghs.Google.Com लिखें

उसके बाद Save पर क्लिक करें|

6. ठीक उसी प्रकार Second CNAME के लिए-

Type- CNAME सेलेक्ट करें

Host- Bdg4wc2ycnhh लिखें

Points To- Gv-On3pz3yiusdiq2.Dv.Googlehosted.Com लिखें

उसके बाद Save पर क्लिक करें| अब आपका Godaddy पर DNS Setup पूरी तरह से Complete हो चूका है|

Blogger Me Hostinger Domain Kaise Add Kare

यदि आप ने अपना डोमेन Hostinger से ख़रीदा है तो DNS Verification के लिए इस स्टेप को फॉलो करें|

1. Hostinger.Com पर जाएँ और अपने Account पर Login करें|

2. My Domains पर क्लिक करें

* अपने डोमेन को Select करें

* DNS पर क्लिक करें

3. Manage DNS Record पर क्लिक करें| अब आपको Error Message में दिए गये दोनों CNAME को Add करना है| First CNAME के लिए-

Type- CNAME सेलेक्ट करें

Name- Www लिखें

Target- Ghs.Google.Com लिखें

उसके बाद Add Record पर क्लिक करें|

4. ठीक उसी प्रकार Second CNAME के लिए-

Type- CNAME सेलेक्ट करें

Name- Bdg4wc2ycnhh लिखें

Target- Gv-On3pz3yiusdiq2.Dv.Googlehosted.Com लिखें

उसके बाद Add Record पर क्लिक करें| अब आपका Hostinger पर DNS Setup पूरी तरह से Complete हो चूका है|

Note: DNS Update होने में Maximum 20–24 घंटों का समय लग सकता है लेकिन आमतौर पर Custom Domain Redirect होने में ज्यादा समय नहीं लगता|

Step-3: Enable Redirection

DNS Verification के बाद, वापस अपने ब्लॉगर के Dashboard पर जाएँ|

1. अब अपने Custom Domain Name को Save कर दीजिये|

2. तथा नीचे दिए गये Redirect Domain के आप्शन को Enable कर दीजिये|

यह Blogger में Custom Domain Add करने का सबसे अच्छा तरीका है| आप Manual Process से भी Custom Domain Add कर सकते हैं| Domain Redirection के बाद आप अपने डोमेन Address को गूगल में Search करके देख सकते हैं| अब आपका डोमेन Address बिना Www के भी अच्छे से Open होगा| आशा करता हूँ की अब आप को समझ में आ गया होगा की Custom Domain Kaise Add Karen In Hindi.

ब्लॉगर में Custom Domain Name प्रयोग करने के फायदे

1. आपके Site की विश्वसनीयता बढती है|

2. एक कस्टम Domain Name आपके ब्लॉग के लिए Brand Name की तरह काम करता है|

3. Search Ranking में आसानी होती हैं क्योंकि गूगल Sub-Domain की तुलना में Custom Domain को ज्यादा Preference देता है|

4. आप Custom Domain का उपयोग करके प्रोफेशनल Email ID बना सकते हैं जैसे — Contact@Hindiblogger.In

5. आप Custom Domain का उपयोग करके अपने अनुसार Sub-Domain भी बना सकते हैं जैसे — Ask.Hindiblogger.In

6. Alexa Ranking को बढ़ाने में मदद मिलती है|

7. Google AdSense Approve होने के Chances बढ़ जाते हैं|

8. SEO(Search Engine Optimization) करने में मदद मिलती है|

9. Custom Domain को लोग आसानी से याद रख सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने की सम्भावना बढ़ जाती है|

10. डोमेन की Authority बढ़ने में मदद मिलती है|

FAQ

1. Custom Domain क्या होता है?

Custom Domain किसी ब्लॉग या वेबसाइट का Name होता है जिसकी मदद से हम किसी Website पर Visit करते हैं| कस्टम Domain Name को याद रखना आसान होता है|

2. Domain Name कैसे चुनें?

आप अपने Niches के अनुसार Domain Name चुन सकते हैं, Domain Selection के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी होता है जैसे-
* अपने विषय से संबंधित डोमेन को Select करें|
* हमेशा Top Level Domain ही Choose करें|
* डोमेन 2 या 3 शब्दों का होना चाहिए|
* एक ऐसा डोमेन नाम लें जो की बोलने में आसान हो|

3. Domain Name कौन सी वेबसाइट से खरीदें?

वैसे तो गूगल पर बहुत से वेबसाइट मौजूद हैं जैसे — Godaddy, Hostinger, Bigrock आप अपने अनुसार किसी भी Website से खरीद सकते हैं|

मुझे उम्मीद है की अब आप को समझ में आ गया होगा की Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare. यदि आपको कस्टम डोमेन Add करने में कोई भी समस्या हो रही है तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं|

आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी से कुछ सिखने को मिला होगा| आप सभी पाठकों से बिनम्र निवेदन है की इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ Share करें ताकि इससे सभी को लाभ मिले| मुझे आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है जिससे की मैं इसी तरह की नई-नई जानकारी आप सभी लोगों तक पहुंचा सकूँ|

कृपया अपने विचार तथा सुझावों को हमारे साथ साझा करें जिससे हमें अपनी गलतियों को सुधारने का मौका मिल सके|

धन्यवाद्

--

--

Hindiblogger

HindiBlogger helps you to learn Blogging, SEO, Internet, and Technology related skills in Hindi. For any help, contact us.