पैन कार्ड कैसे चेक करें?

Hindiblogger
3 min readApr 14, 2021

यदि आपका पैन कार्ड बन गया है तथा आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक करके डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में तीन तरीकों के बारे स्टेप बॉय स्टेप बताया गया है|

  • Aadhar card se Pan card Kaise Check Kare
  • NSDL से
  • UTI वेबसाइट से

आप अपने सुविधा अनुसार इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं|

Aadhar card se Pan card Kaise Check Kare (Pan card Download)

यदि आप आधार कार्ड की मदद से अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करें-

Step-1 Open Website

(i) सबसे पहले आप e-Filing की वेबसाइट — https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाएँ|

(ii) होमेपेज पर “Instant PAN through Aadhaar” पर क्लिक करें|

(iii) अगले पेज पर “Check Status/Download PAN” पर क्लिक करें|

Step-2 Enter Details

(1) अपना 16 अंकों का आधार कार्ड न० Enter करें तथा नीचे दिए गये “Captcha Code” को भरें| सबमिट बटन पर क्लिक करें|

(2) अगले पेज पर अपने रजिस्टर मोबाइल न० पर भेजे गये “OTP” को Enter करें तथा Submit पर क्लिक करें|

(3) दुसरे पेज पर “Download PAN” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें|

आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा और जब आप उसे ओपेन करेंगे तो एक पासवर्ड भरना होता है जो की आपका जन्मतिथि होता है| जैसे मान लीजिये मेरा जन्मतिथि 01/08/1995 है तो मैं अपना पासवर्ड 01081995 इंटर करूँगा| आप अपने जन्मतिथि के अनुसार अपना पासवर्ड भरें|

NSDL वेबसाइट से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

NSDL वेबसाइट, “PAN Card Status Check” करने का बेहतरीन प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपने पैन कार्ड को मॉनिटर कर सकते हैं| यदि आप अपने एकनॉलेजमेंट न० की मदद से अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करें-

Step-1 Open Website

(i) सबसे पहले आप NSDL वेबसाइट — https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर जाएँ|

(ii) अगले पेज पर “Track your PAN” का डैशबोर्ड ओपेन होगा|

Step-2 Enter Details

(1) Application Type — स्टेटस चेक करने के लिए “PAN-New/Change Request” ऑप्शन को सेलेक्ट करें|

(2) Acknowledgement Number — अपने पैन कार्ड का एकनॉलेजमेंट न० दर्ज करें| (पैन कार्ड आवेदन करते समय, एप्लीकेशन ट्रैक करने के लिए एक न० प्राप्त होता है, उसे एकनॉलेजमेंट न० कहलाता है|) तथा नीचे दिए गये “Captcha Code” को भरें| सबमिट बटन पर क्लिक करें|

(3) सबमिट करने के बाद अगले पेज पर पैन कार्ड की पूरी डिटेल्स (जैसे — पैन कार्ड स्टेटस, लोकेशन इत्यादि) की जानकारी प्राप्त हो जाएगी| जब तक आपका पैन कार्ड पोस्ट के द्वारा घर पर नहीं आ जाता, आप उसे मॉनिटर कर सकते हैं|

ज्यादा जानकारी के लिए आप NSDL के हेल्पलाइन न० — 020–27218080 की मदद से अपने पैन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

हिंदी में पूरी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं CLICK HERE.

--

--

Hindiblogger

HindiBlogger helps you to learn Blogging, SEO, Internet, and Technology related skills in Hindi. For any help, contact us.