जिओ फोन में ईमेल कैसे बनाएं

Hindiblogger
3 min readApr 11, 2021

वर्तमान समय में इन्टरनेट का इस्तेमाल सभी कार्यों के लिए किया जा रहा है जैसे — गूगल सर्च करना, यूट्यूब विडियो देखना, व्हाटसप चैट करना इत्यादि| लेकिन इसके लिए हमें एक ईमेल (Email ID) की आवश्यकता होती है| जिसकी मदद से हम एप्लीकेशन (App) तथा गूगल सर्विसेज का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं|

गूगल के किसी भी सर्विसेज (जैसे — Google, Youtube, Maps, Playstore) इन सभी एप्लीकेशन में लॉग इन करने के लिए Email Id की आवश्यकता होती है| हालांकि भारत में अधिकतर लोग जिओ फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं|

आज इस आर्टिकल में “Jio Phone me Email Id Kaise Banaye” के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गयी हैं| लेकिन आप इस स्टेप को फॉलो करके किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन में भी Email ID बना सकते हैं|

Jio Phone me Email Id Kaise Banaye

Jio Phone Email ID बनाने के लिए नीचे दिए गये Steps को फॉलो करें| ध्यान रखें, इस प्रक्रिया में आप का इन्टरनेट ON होना चाहिए|

Step-1 Open Browser

(1) अपने जिओ फ़ोन के कीपैड पर दिए गये — “0 बटन को दबाये रखें” जब तक की आपका गूगल ब्राउज़र ओपेन नहीं हो जाता|

(2) कुछ सेकंड बाद जिओ फ़ोन के स्क्रीन पर “गूगल ब्राउज़र” ओपेन हो जायेगा|

(3) पेज को नीचे स्क्रॉल करने पर “Sign in” का ऑप्शन दिखाई देगा| उस पर क्लिक करें|

(4) दुसरे पेज को नीचे स्क्रॉल करने पर “Create account” के ऑप्शन पर क्लिक करें|

Step-2 Enter Details

Email ID बनाने के लिए आपको अपनी Details भरनी पड़ती है| अपना डिटेल्स भरने के लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें|

(1) First Name — अपने नाम का पहला शब्द भरें|

(2) Last Name — अपने नाम का अंतिम शब्द भरें|

जैसे — मेरा नाम Amit Singh है तो First Name — Amit तथा Last Name — Singh भरा जायेगा| आप अपने नाम के अनुसार भर सकते हैं|

(3) Username(Gmail Id) — आप जो भी जीमेल Id रजिस्टर करना चाहते हैं, उसे भरें|

(4) Password — अपने जीमेल ID के लिए पासवर्ड डालें|

नोट — पासवर्ड कुछ इस तरह का होना चाहिये जिसमें एक Capital Letter, एक Small Letter, एक Special Character तथा कुछ Number भी हों| जैसे Name#123, N@me012345, Abcd123@, Abcd.123 इत्यादि| आप अपने अनुसार अपना पासवर्ड सेट कर सकते हैं|

(5) Confirm Password — आपने जो पासवर्ड भरा है उसे कन्फर्म करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें|

(6) Mobile Number — अपना मोबाइल नंबर भरें|

(7) Date of Birth — इसके बाद अपने जन्मतिथि को भरें|

(8) Gender — अपने जेंडर के अनुसार Male/Female सेलेक्ट करें, और Next पर क्लिक करें|

(9) OTP — आपके मोबाइल पर एक OTP गया होगा, उसे भरें| और Verify पर क्लिक करें|

(10) Yes I’m in — नेक्स्ट पेज पर, “Yes I’m in” के ऑप्शन पर क्लिक करें|

(11) Term & Condition — दुसरे पेज पर Term & Conditionका पेज ओपेन होगा,उसके बाद “I agree” पर क्लिक करें| इससे आपका जीमेल अकाउंट, गूगल के सारे एप्लीकेशन में आटोमेटिक लॉग इन हो जायेगा (जैसे की — यूट्यूब में, गूगल में, जीमेल में)

अब आपका Jio Phone Email Id बनकर तैयार है जिसे आप जिओ के किसी भी सर्विस या App के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं| पूरी जानकारी पढ़ने के लिये आप हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं

--

--

Hindiblogger

HindiBlogger helps you to learn Blogging, SEO, Internet, and Technology related skills in Hindi. For any help, contact us.