इन्टरनेट क्या होता है? | Internet Ka Hindi Naam Kya Hai 2021

Hindiblogger
3 min readApr 7, 2021

यह एक नेटवर्क जाल है जिसकी मदद से डाटा और इनफार्मेशन को पूरी दुनिया तक पहुँचाया जाता है| अब यह डाटा “Text File, Images, Videos & Mp3 कुछ भी हो सकता है, जिसे आमतौर पर लोग इन्टरनेट पर ढूंढते रहते हैं|

इन्टरनेट की परिभाषा

इन्टरनेट आधुनिक प्रणाली की एक ऐसी तकनीकी है जिसमें विभिन्न कंप्यूटर नेटवर्क एक — दुसरे के साथ जुड़े होते हैं| आसान शब्दों में कहें तो — “यह एक ग्लोबल Computer Network होता है जो विभिन्न प्रकार की जानकारी तथा संचार सुविधाएँ प्रदान करता है|”

सभी कंप्यूटर नेटवर्क एक — दुसरे से वेब सर्वर के माध्यम से जुड़े होते हैं जिससे डाटा को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर तक IP(Internet Protocol) की मदद से भेजा जाता है|

Internet Ka Hindi Naam Kya Hai

इन्टरनेट का हिंदी नाम “अंतर्जाल/अन्तरजाल” है| जैसा की नाम से स्पष्ट है अंतर्जाल — विश्वभर में मौजूद कंप्यूटर नेटवर्क का एक जाल, जिसे इन्टरनेट कहते हैं|

इन्टरनेट का फुल फॉर्म

वैसे तो इन्टरनेट का फुल फॉर्म Interconnected Network होता है, जिसे वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) या “The Web” भी कहा जाता है| असल में इन्टरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क जाल है जिसमें बहुत सारे स्कूल, कॉलेज, पब्लिक संस्था, अस्पताल ये सभी सर्वर के माध्यम से पूरी दुनिया से जुड़े हैं|

इन्टरनेट की खोज किसने की

सन 1957 में कोल्ड वार के समय अमेरिका ने ARPA (Advanced Research Projects Agency) नामक एजेंसी की स्थापना की जिसका मुख्य उद्देश्य एक ऐसी तकनीकी को विकसित करना था जिससे एक कंप्यूटर को दुसरे कंप्यूटर के साथ जोड़ा जा सके|

लेकिन ऐसा कर पाना एक व्यक्ति के बस की बात नहीं थी इसलिए इन्टरनेट तकनीकी को विकसित करने के लिए बहुत से वैज्ञानिक तथा इंजिनियरों ने अपना योगदान दिया|

और अंत में सन 1969 में ARPA एजेंसी ने ARPANET (जो की एक नेटवर्क है) को डेवेलोप किया जिससे किसी भी Computers को आपस में जोड़ा जा सकता था| इस नेटवर्क को डेवेलोप करने के बाद सन 1980 में इसका नाम “इन्टरनेट” रखा गया|

इन्टरनेट कब शुरू हुआ?

विकिपीडिया के अनुसार — इन्टरनेट की शुरुआत 1 जनवरी, सन 1983 से हुई| 1983 में Researchers ने ARPANET नेटवर्क को TCP/IP के साथ Assemble किया, जिसे उस समय “Network of Network” कहा जाता था| आज के समय में उसे इन्टरनेट के नाम से जाना जाता है|

भारत में इन्टरनेट कब शुरू हुआ था?

VSNL (Videsh Sanchar Nigam Limited) कंपनी ने 14 अगस्त 1995 को भारत में इन्टरनेट सुविधा उपलब्ध कराया| जिसे भारत सरकार द्वारा लोगों के लिए सार्वजानिक कर दिया गया|

इन्टरनेट का इतिहास

वैसे इन्टरनेट के इतिहास की बात की जाये तो-

1. इसकी शुरुआत सन 1969 में ARPANET नेटवर्क बनाने से हुई| जिसे चार कंप्यूटर को जोड़कर बनाया गया था| इस नेटवर्क का इस्तेमाल अमेरिका ने अपनी रक्षा विभाग की गोपनियता को बनाये रखने के लिए कंप्यूटर के जरिये मेसेज को भेजने के लिए किया|

2. सन 1972 में कंप्यूटर नेटवर्क की संख्या बढ़कर 37 हो गयी|

3. 1973 में इसका विस्तार इंग्लैंड से नार्वे तक हो गया था|

4. सन 1974 में ARPANET को लोंगो के लिए सार्वजानिक कर दिया गया| जिसे उस समय TELNET के नाम से जाना गया|

5. 1982 में नेटवर्क के लिए बनाये गये प्रोटोकॉल को TCP/IP (Transmission Control Protocol/Internet Protocol) नाम दिया गया|

6. सन 1990 में ARPANET को “Network of Network” कहा जाता था जिसे वर्तमान समय में इन्टरनेट कहा जाता है|

इन्टरनेट कैसे काम करता है?

चूँकि आप जानते हैं कि इन्टरनेट पर सभी कंप्यूटर नेटवर्क एक — दुसरे से जुड़े होते हैं| ये नेटवर्क डाटा ट्रांसमिशन के लिए एक बेसिक प्रोटोकॉल को फॉलो करते हैं जिसे TCP/IP (Transmission Control Protocol/Internet Protocol) कहा जाता है|Read More……

--

--

Hindiblogger

HindiBlogger helps you to learn Blogging, SEO, Internet, and Technology related skills in Hindi. For any help, contact us.