Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Hindiblogger
5 min readApr 1, 2021

ब्लॉगिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जिसके लिए किसी डिग्री या Qualification की जरुरत नहीं होती है| इसे कोई भी कर सकता है| आप के अन्दर जो भी नॉलेज या इनफार्मेशन है उसे अपने ब्लॉग के माध्यम से लिखकर पैसे कमा सकते हैं|

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें आप एक नौकरी-पेशा लोगों से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए धैर्य और Dedication की जरुरत होती है और साथ में आपको लगातार मेहनत करना होगा|

नीचे बताये गये सभी तरीके ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों पर लागू होते हैं| इसलिए यदि अपने ब्लॉग को सफल बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताये गये 11 तरीकों का प्रयोग करके आप अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं| तो चलिए शुरू करते हैं-

(ब्लॉगर) Blogspot Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपने एक फ्री ब्लॉग बनाया है तो आपको पता होगा की Blogger जो की गूगल का ही प्लेटफार्म है| यह एक सब-डोमेन Blogspot के साथ आता है| आप अपने ब्लॉग का Monetization अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं जैसे — Google AdSense, Affiliate Marketing, Ad Spot, E-Book Selling etc.

अपने Niche के अनुसार बताये गये तरीकों का इस्तेमाल करें जैसे मान लीजिये आपका एक पर्सनल ब्लॉग है तो आप पैसे कमाने के लिए Google AdSense का प्रयोग कर सकते हैं| ठीक उसी प्रकार यदि आपका Health Niche ब्लॉग हैं तो आप Google AdSense और Affiliate Marketing दोनों का प्रयोग कर सकते हैं| मैं, blogger se paise kaise kamaye के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयत्न करूँगा|

1. Google AdSense से

गूगल पर आपको बहुत से Ad Network मिल जायेंगे लेकिन अपने ब्लॉग के लिए बेहतर Ad Network चुनना होता है जो समय-समय पर आसानी से पैसे Payment कर दे| वैसे तो बहुत सारे Ad Network हैं जैसे –

  • Google AdSense (गूगल प्लेटफार्म)
  • Media.net
  • Info links
  • Ezoic (केवल English ब्लॉग के लिए)

Google AdSense और Media.net ये दो Ad Network सबसे ज्यादा पोपुलर हैं| किसी भी नेटवर्क का अप्रूवल लेने के लिए आपके पास एक ब्लॉग होना जरुरी है| ये नेटवर्क यूजर के Interest के अनुसार Automatically Ads दिखाते हैं| अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए नए ब्लॉगर इन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह उन्हें Recurring Income देता है|

AdSense का अप्रूवल मिल जाने के बाद अपने ब्लॉग ट्रैफिक के अनुसार अच्छा पैसा कमा सकते हैं| जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा, उतना ज्यादा Income होगा|

2. Affiliate Marketing से

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने ब्लॉग पर कुछ प्रोडक्ट्स के लिंक लगाकर पैसे कमा सकते हैं| जब कोई यूजर आपके दिए हुए लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो उससे आपको पैसे मिलते हैं|

गूगल पर कुछ पोपुलर Affiliate Marketing Program हैं जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं जैसे –

(i) Amazon Affiliate Program

यह अमेज़न का एफिलिएट प्रोग्राम है जिसमें आपको अपने ब्लॉग में प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक देना होता है| जब यूजर आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ कमीशन मिलता है|

(ii) Flipkart Affiliate Program

यह फ्लिपकार्ट का एफिलिएट प्रोग्राम है| जिसमें अमेज़न के जैसे ही आपको अपने ब्लॉग में प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक देना होता है| जब यूजर दिए गये लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको पैसे मिलते हैं|

(iii) Blogging Tools & Hosting Affiliate

अगर आप ब्लॉगिंग Niche में काम कर रहे हैं तो ब्लॉगिंग से संबंधित बहुत से Tools जैसे — SEO Tools, Themes, Plugins इत्यादि को Recommend करके एक अच्छा एफिलिएट इनकम बना सकते हैं|

आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में बहुत से होस्टिंग एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और यूजर को Recommend कर सकते हैं, क्योंकि बहुत सारे यूजर के मन में सवाल होता है कि कौन सा होस्टिंग लेना चाहिए| ऐसे में आप होस्टिंग एफिलिएट से भी अच्छा इनकम कमा सकते हैं|

3. Guest Posting के द्वारा

गेस्ट पोस्टिंग ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का एक ऐसा जरिया है जिसमें नये ब्लॉगर, हाई डोमेन अथॉरिटी वाले ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग का लिंक देते हैं जिससे नये ब्लॉग पर यूजर आने लगते हैं| इसके लिए एक अच्छा डोमेन अथॉरिटी वाला ब्लॉग, नये ब्लॉगर से पैसे चार्ज करते हैं|

ठीक वैसे ही जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगे तो आप गेस्ट पोस्टिंग के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं| अपने ब्लॉग की अथॉरिटी के अनुसार गेस्ट पोस्टिंग का चार्ज कर सकते हैं|

4. Sponsored Post/Paid Promotion के द्वारा

अपने ब्लॉग पर Paid Promotion या Sponsored Post के जरिये भी अतिरिक्त इनकम कर सकते हैं| आप किसी ब्लॉग या प्रोडक्ट का Review करके उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं| यह पूरी तरह से आपके ब्लॉग पर निभर करता है|

ब्लॉग जितना पापुलर होगा तथा ट्रैफिक जितना ज्यादा होगा, उसके अनुसार आप पैसे चार्ज कर सकते हैं| क्योकि कुछ ऐसे भी पोपुलर ब्लॉग हैं जो प्रत्येक पोस्ट के 50–100 $ तक चार्ज करते हैं|

5. Ad Spot (Your Ads here) के द्वारा

Ad Spot एक ऐसा विज्ञापन एरिया होता है जिसमें बड़े संस्था जैसे — कोचिंग, कॉलेज तथा किसी प्रोडक्ट्स के लिए एक निश्चित समय के लिए विज्ञापन को दिखाया जाता है| और उस समय अवधि के अनुसार पैसे मिलते हैं| इसे Direct Advertisement भी कहते हैं|

जैसे मान लीजिये आपने एजुकेशन से संबंधित एक ब्लॉग बनाया जो कि बहुत पोपुलर है| ऐसे में अपने ब्लॉग पर स्लाइडर सेक्शन में एक Ad Spot बना सकते हैं जिसमें लिखा होता है “Your Ads here” चूँकि आपका ब्लॉग एजुकेशन से रिलेटेड है तो कॉलेज या कोचिंग संस्था वाले अपना Ad आपके ब्लॉग पर दिखा सकते हैं|

यदि आपने 1 महीने के लिए किसी कोचिंग संस्था का Ad उस Ad Spot पर दिखायेंगे तो उसके अनुसार आपको पैसे मिलेंगे| पूरी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं|

--

--

Hindiblogger

HindiBlogger helps you to learn Blogging, SEO, Internet, and Technology related skills in Hindi. For any help, contact us.